शो अनुपमा में अनुज अपने आपे से बाहर हो गया है. छोटी अनु को खुद से दूर जाता देख वह ये बात सहन नहीं कर पा रहा कि माया  उसे उससे दूर कर रही है. इधर

अनुपमा माया की चाल समझ रही है. ऐसे में बच्ची को कोई हार्म न हो इसके लिए वह अनुज को समझाती है कि वह छोटी अनु को उसकी मां के साथ जाने दे

लेकिन अनुज इस बात को नहीं समझता और अनुपमा को उल्टा गलत समझने लगता है. इस दौरान अनुज अनुपमा को काफी कुछ कह डालता है, जिसे सुन कर अनुपमा का सिर चकरा जाता है.

अब आगे क्या होगा? अनुपमा जब अनुज को समझाएगी कि वो दोनों छोटी अनु को माया के साथ जाने से नहीं रोक सकते, उस वक्त अनुज अनुपमा पर भड़क जाएगा. 

अनुज इस बीच अनुपमा को कहेगा कि उसका क्या जाता है, जाएगी तो अनुज की बेटी. अनुपमा के तीनों बच्चे तो उसके पास ही हैं.

अनुज कहेगा- जब तुम्हारे तीनों बच्चों में से किसी को भी कोई तकलीफ होती है तो तुम भी दर्द से कराह उठती हो, जिसे मैं समझ सकता हूं

तुम्हारी ममता को समझ सकता हूं. पर तुम मेरे दर्द को नहीं समझ रही हो, क्योंकि तुम्हारे तीनों बच्चें तुम्हारे पास हैं. 

ये बात सुनते ही अनुपमा शॉक काफी शॉक हो जाएगी, अनुज एक ही पल में अनुपमा को पराया कर देगा, जिसके बाद अनुपमा काफी हर्ट हो जाएगी. अनुज यहीं नहीं रुकेगा

वो आगे कहेगा- 'मुझे याद आया, उस दिन मैंने तुमसे कहा था कि मैं तुमसे नहीं छोटी अनु से ज्यादा प्यार करता हूं, तुम पोजेसिव हो गई हो

 मुझे यकीन नहीं होता कि जिस अनुपमा से मैं इतना प्यार करता था वो इतनी पोजेसिव है

कि एक बाप को कह रही है कि अपनी बेटी को जाने दे. तुम्हें ये बात सहन नहीं हुई जब मैंने कहा कि मैं 26 दिन भी छोटी अनु के बगैर नहीं रह सकता

ये सब सुन कर अनुपमा कैसे रिएक्ट करेगी? क्या अनुपमा इस बार अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए खड़ी होगी? ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.