अनुपमा सीरियल  में पाखी-अधिक की शादी ड्रामा के बाद अब कहानी नया मोड़ लेने जा रही है

पाखी को अनुपमा (Anupama) ने घर से निकाल तो दिया है

यह सोचकर कि उसकी बेटी को अक्ल आ जाएगी लेकिन यहां अनुपमा की खुद की जान पर अब बन आई है.

जी हां...मेकर्स ने अनुपमा सीरियल (Anupama New Episode) में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है.

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा, अनुज और छोटी अनु एक ट्रिप के लिए निकलते दिखाए जाएंगे.

अनुपमा-अनुज छोटी बेटी को लेकर घर से बाहर जा रहे हैं. तभी अनु को ऐसे अंदेशा होता है

कि कुछ बुरा होने वाला है. अनुपमा इन अंदेशों को नजरअंदाज करते हुए ट्रिप पर निकल जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ जब पाखी को पता लगेगा कि उसे घर से निकालकर उसकी मां घूमने चली गई है

तो उसका खून खौल जाएगा. अपनी मां के खिलाफ वह मन में जहर भर लेगी.

अनुपमा-अनुज  ने पाखी और अधिक को घर से निकालने के बाद अंकुश-बरखा को भी घर से बाहर निकालने का फैसला कर लिया है

ट्रिप पर निकलने से पहले अनुपमा अंकुश और बरखा से कह देती है

जितनी गलती पाखी की थी उतनी ही बरखा भाभी की भी थी

ऐसे में आप लोग भी अपना कहीं और रहने का इंतजाम कर लीजिए. अंकुश के इस बात को सुनने के बाद होश उड़ जाते हैं.

अनुपमा के फैसले के बाद बरखा शांत बैठने वालों में से नहीं है.

वह पाखी को जाकर भड़काने का काम करती है.

पाखी भी अपनी मां और अनुज के ट्रिप और उनकी खुशियों को बर्बाद करने की प्लानिंग में लग जाती है.