रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी उथल पुथल मची है।
कहानी में जहां बीते साल से शाह हाउस की उलझने सुलझाते सुलझाते अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आते जाते रहे
वहीं अब मेकर्स ने इस कहानी में एक नया बवाल ला दिया है। शो में हमने बीते दिनों में देखा कि माया, ।
अनुज और अनुपमा की बेटी छोटी अनु को बहला फुसलाकर ले जाती है
वहीं अब आज के एपिसोड में एक बार फिर छोटी अनु कपाड़िया हाउस में आने वाली है। इस दौरान माया एक बार फिर अनुज और अनुपमा के बीच में जहर घोलने की कोशिश करेगी।
ऐसे में अनुज बार-बार बेबस और लाचार सा नजर आता है। इतने में अनुपमा कहती है कि अनु का मैसेज आया है
कि वह सबसे मिलना चाहती है। तो अनुज सबको बुलाने के लिए कहेगा। वहीं अनुज रसोई में छोटी अनु के लिए केक बनाएगा।
Hair Loss : बालों को झड़ने से रोकने में लहसुन का रस करेगा काम, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
अनुपमा कहती है कि सब ठीक हो जाएगा। अनुज का कहना है कि यह होना ही है। वह अंकुश से कहता है कि अनुपमा कोशिश कर रही है, लेकिन उसे माया पर ज़रा भी भरोसा नहीं है।
वह चाहता है कि अगर कोई और विकल्प होता। अंकुश कहता है कि अगर कोई विकल्प होता, तो वे उसे आजमाते। अंकुश बताता है
अनुज ने अनुपमा पर लगाया आरोप, बेटी की खातिर करेंगे ये काम
कि उसने वकीलों के साथ चर्चा की और सभी का कहना है कि बच्चा अपनी बायलॉजिकल मां के पास लौट आएगा। अनुज यह सुनकर टूट सा जाात है। अंकुश उसे दिलासा देता है।
कुछ समय बाद कपाड़िया और शाह बेसब्री से छोटी अनु का इंतजार करते हैं। काव्या पूछती है कि क्या उन्हें यकीन है कि माया छोटी अनु को लाएगी।
जन्म तारीख से जाने यह सप्ताह आपके लिए कैसा होगा, 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक
डिंपल कहती हैं कि माया खुद मान गई। समर डिंपल से पूछता है कि क्या अनुज और अनुपमा की लड़ाई सुलझी है
Love Horoscope 14 March 2023: इस राशि वालों के रिश्तों में आ सकती है खटास
या नहीं। डिंपल कहती हैं कि वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक उनसे बात नहीं की है। लीला कॉल करने के लिए कहती है।
अनुज ने माया को फोन किया और पाया कि उसका नंबर बंद है। लीला पूछती है कि क्या होगा अगर माया ने उन्हें बेवकूफ बनाया और छोटी अनु को ले गई।
वह घबरा जाता है और कहता है कि वह एयरपोर्ट जाएगा। वनराज कहता है कि शायद एयरपोर्ट पर नहीं है, इसलिए उन्हें यहां इंतजार करना चाहिए।
इतने में ही छोटी अनु पापा और मम्मी को बुलाती हुई अंदर आती है। अनुज और अनुपमा ने उसे देखते ही गले लगाया और दुलार किया।
Love Horoscope 14 March 2023: इस राशि वालों के रिश्तों में आ सकती है खटास
वे छोटी अनु को बताते हैं कि उसने उसे बहुत याद किया। छोटी अनु कहती है कि वह भी उन्हें ज्यादा याद करती है।
इसी बीच अनुपमा माया के सामने हाथ जोड़कर छोटी अनु को वापस करने की बात कहेगी। ये बात सुनकर माया, अनुपमा पर अपने बच्चों को ज्यादा और छोटी अनु को कम प्यार करने का आरोप लगाएगी।
वह पूछेगी कि बीते 15 दिन में अनुपमा ने उसके साथ कितना समय बिताया वह या तो शाह हाउस की परेशानियों में उलझी थी या तोषू की बीमारी में।
वह न तो स्कूल के फंक्शन में गए न ही पिकनिक पर। ये बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी, वहीं सभी अनुपमा की तरफ देखते रह जाएंगे।