दोनों ने इटली में एक, 800 साल पुराने विला में शादी की और कहा जाता है

कि शादी के सभी फंक्शन्स और रिसेप्शन की टोटल कोस्ट 100 करोड़ के आसपास थी.

जिस होटल में विक्की और कैटरीना रहे, उसमें उनके कमरे का पेर नाइट कॉस्ट सात लाख रुपये थे

बाकी कमरे चार लाख के रेट पर मिले. बता दें कि इन दोनों की शादी का टोटल कॉस्ट रिपोर्ट्स के हिसाब से चार करोड़ रुपये था.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी इंडिया में, उमेद भवन पैलेस में हुई थी.

संगीत, मेहंदी, हल्दी और भारतीय और क्रिश्चियन वेडिंग सेरीमनी के लिए कुल मिलाकर इस कपल ने करीब आधे मिलियन डॉलर्स खर्च किये थे जो भारतीय करेंसी में लगभग 6 करोड़ रुपये हुए.

पावर कपल रणवीर और दीपिका ने लेक कोमो में शादी की थी और रिपोर्ट्स का यह कहना है

'दीपवीर' ने 77 करोड़ रुपये इस शादी पर खर्च किये थे. दो करोड़ रुपये तो सिर्फ अकॉमोडेशन के लिए खर्च हुए थे.