'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin) ट्विस्ट लाया गया,

विराट को पता लगा सई की एक बेटी है लेकिन उसे यह नहीं पता उसकी उम्र क्या है,

सई जब घर छोड़कर गई थी,

उतने ही साल की बेटी उसके पास कहां से आ गई...

हद तो कहानी में तब हो जाती है जब विराट सई के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए कहता है

कि वह बच्ची सई और जगताप की है

ऑन स्क्रीन जिस आदमी को सरकारी अधिकारी दिखाया जा रहा है,

उससे ऐसी बातें सुनना दर्शकों को रास नहीं आ रहा है.