एक सरकारी बैंक के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

यह केनरा बैंक  के शेयर हैं। पिछले 4 महीने में केनरा बैंक के शेयरों ने 60 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी केनरा बैंक के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि केनरा बैंक के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि केनरा बैंक के शेयर 330 रुपये के पार जा सकते हैं।

बैंक की लोन बुक करीब 20 पर्सेंट CAGR के हिसाब से बढ़ेगी और बैंक के शेयर 330 रुपये तक जा सकते हैं।

ब्रोकरेज हाउस LKP सिक्योरिटी ने केनरा बैंक के शेयरों को बाय रेटिंग दी है

और बैंक के शेयरों के लिए 323 रुपये का टारगेट दिया है।

ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने राकेश झुनझुनवाला के इस पोर्टफोलियो स्टॉक को बाय (Buy) रेटिंग दी है

बैंक के शेयरों को 330 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

कब्र खोदने वाले मजदूर की किस्मत ऐसे चमकी, मिल गए दो करोड़ रुपए

Dove और Tresemme शैम्पू से कैंसर का खतरा! Unilever ने वापस मंगाए प्रोडक्ट्स