'बिग बॉस 16' के फिनाले में अब जब कम दिन ही बचे हैं तो विनर के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सौंदर्या शर्मा के बाहर होने के बाद इस वक्त घर में कुल 8 कंटेस्टेंट बचे हैं।
इनमें शिव ठाकरे, निम्रत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, टीना दत्ता सुबुल तौकीर खान, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम हैं।
फिनाले की रेस के लिए सभी कंटेस्टेंट पूरा दम लगा रहे हैं। एक नाम जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है
वह है प्रियंका चाहर चौधरी उनके गेम को देखते हुए अभी से ही उन्हें शो का विजेता बताया जा रहा है। बिग बॉस की ट्रॉफी किसके नाम होगी
यह तो वक्त बताएगा लेकिन प्रियंका से जुड़ी ऐसी 5 वजहें बताते हैं जिसके दम पर वह ट्रॉफी की मजबूत दावेदार बन गई
प्रियंका हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती आ रही हैं। पहले दिन से उन्होंने अपने ओपिनियन को लेकर पहचान बनाई है।
शुरुआत में उन्हें दूसरे के मुद्दों में घुसने के लिए सलमान खान से डांट भी पड़ी है। वक्त के साथ प्रियंका ने अपने गेम को और सुधारा है।
बिग बॉस के घर में इस वक्त एक मंडली है जिसके 4 सदस्य बचे हैं। शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निम्रत अपने मुद्दे उठाते तो हैं
लेकिन उन पर हमेशा एक ग्रुप का ठप्पा भी लगता है। साथ खेलने के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका पहले दिन से अकेले खेलती दिखी हैं।
वह किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं बनीं। इस वजह से फैन्स उनके गेम की तारीफ करते हैं
प्रियंका को सलमान का सपोर्ट भी मिलता दिखा है। उन्होंने पहले ही प्रियंका को हीरोइन मटेरियल बताया। जिसका जिक्र फराह खान ने भी शो में किया था।
सलमान ने तो यहां तक कहा कि उनसे बात करने का मतलब है कि बिग बॉस के दर्शकों से बात कर रहे हैं।
टीवी सीरियल उड़ारिया से प्रियंका की बड़ी फैन फॉलोइंग बनी। वह कलर्स का चेहरा भी हैं।
ऐसे में उनके लिए एक प्लस प्वॉइट यह भी है। दर्शक उन्हें टीवी सीरियल से देखते आ रहे हैं।
ट्विटर पर प्रियंका के सपोर्ट में फैन्स आए दिन ट्रेंड चलाते रहते हैं। प्रियंका का मुकाबला शिव ठाकरे से माना जा रहा है
लेकिन ट्रेंड में प्रियंका के फैन्स बाजी मार लेते हैं। नॉमिनेशन में जब भी प्रियंका का नाम आया है उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
इसका एक और उदाहरण देख सकते हैं कि माई ग्लैम में भी उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले।