‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली है
1 अक्टूबर यानी आज की रात साढ़े 9 बजे कलर्स टीवी पर शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.
जोकर के मुंह वाले गेट से आएंगे कंटेस्टेंट
सर्कस थीम वाले इस घर के एंट्री गेट पर एक जोकर का फेस लगाकर लिखा गया है
‘वेलकम टू द सर्कस’. किसी कॉमिक बुक की तरह चटकीलें रंगों का इस्तेमाल घर बनाने में किया गया है.
98 कैमरे लगाए गए हैं
इस बार जेल को ‘मौत का कुआं’ टाइटिल से डिजाइन किया गया है.
गार्डन एरिया में चिलिंग जोन्स भी बनाए गए है.
अलाग-अलग थीम पर 4 बेडरुम बनाए गए हैं.
हर एक का अलग-अलग थीम दिया गया है.
फायर, ब्लैक, व्हाइट, विंटेज और कार्ड्स थीम दिया गया है.