टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने है

इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है.

उन्होंने इस सीरीज के लिए चोटिल सीनियर तेज मोहम्मद शमी  की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है

जिसने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 साल पहले खेला था.

टीम इंडिया के सीनियर तेज मोहम्मद शमी  कंधे में चोट के चलते वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक टेस्ट टीम में उनकी जगह 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट  को टीम में शामिल किया गया है.

उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था.

31 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जयदेव उनादकट  अपना एकमात्र टेस्ट 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था.

तब से, उन्होंने सात वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

वह हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे.

उन्हें इस शानदार खेल के बाद ही टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

जयदेव उनादकट  भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक.

जयदेव उनादकट ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं,

जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे

उनके इस शानदार खेल के बाद ही सौराष्ट्र की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी.