भेड़िया की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते के वीकेंड में खुली थी

रफ्तार नहीं पकड़ पाई.

खबर है के भेड़िया की एडवांस बुकिंग वरुण की पिछली फिल्म जुग जुग जीयो से भी कम है

इससे पता चलता है कि दर्शकों का उनमें भरोसा काफी कम हुआ है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार वरुण की फिल्म के लिए पूरे देश में शुक्रवार की एडवांस बुकिंग मात्र बीस हजार टिकटों की है

वीकेंड का यह नंबर मात्र 35 हजार है. ऐसे में शुक्रवार को जब दर्शक टिकट विंडों पर जाएंगे

करंट शो की ऑन लाइन बुकिंग कराएंगे तभी पता चलेगा कि भेड़िया का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा रहेगा.

भेड़िया के ट्रेलर को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था और जानकारों का मानना था

अगर फिल्म में एडल्ट कंटेंट नहीं हुआ तो यह बच्चों तथा टीनएर्ज को पसंद आ सकती है.