भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर प्रवेश लाल यादव और भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है.

'सड़िया सरक जाता जी' गाने में आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव के बीच गजब की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है

आम्रपाली दुबे प्रवेश लाल यादव से बोलती हैं

कि 'एक त ऊंचा खाल डगरिया दूजा बाल मोरी उमरिया ऐसे छूई मत कमरिया मन हरक जाता जी...एजी सुनी जी सड़िया सरक जाता जी'...फिर प्रवेश लाल यादव बोलते हैं...'

लाज लागे रानी लोग का कही हो... थोड़े दूर चल राह मिल जाई हो'.

भोजपुरी फिल्म साजन की बात करें तो इस फिल्म प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं

यह फिल्म इश्तियाक शेख बंटी के निर्देश में बन रही है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव हैं.

जबकि इस फिल्म में गानों में रजनीश मिश्रा ने म्यूजिक दिया है. अरविंद तिवारी ने लिखा है.

इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, आकांक्षा दुबे, सृष्टि पाठक, रंभा साहनी, श्वेता वर्मा, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राय, पल्लवी कोली, दिवाकर श्रीवास्तव नजर आएंगे.