बिग बॉस 16 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान एक ऐसे घर वाले को बेघर करते हुए नजर आएंगे
जिसका नाम ही दर्शकों समेत सभी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर देगा
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों को एक गेम खिलाया,
जिसमें उस सदस्य की फोटो फुटबॉल पर लगानी थी जिसे वह घर से बाहर करना चाहते हैं. और फिर उस फुटबॉल को किक मारकर घर से बाहर फेंकना था.
इस खेल में अधिकतर घरवालों ने शालीन भनोट का नाम लिया.
सलमान खान के इस गेम के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते शालीन भनोट बिग बॉस के घर से बाहर होने जा रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ ऐसी रिपोर्ट्स पूरे जोर पर हैं कि अगले हफ्ते मेकर्स ने डबल एविक्शन करने का फैसला लिया है.
बता दें, बिग बॉस में 8वां हफ्ता भी पूरा होने को आ गया है
लेकिन अभी ना ही कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है
अभी तक केवल 4 ही कंटेस्टेंट को एविक्ट किया गया है.
Bigg Boss 16: चुप रहकर खेल रहे बड़ा खेल, सबको पीछे छोड़ Ankit Gupta बने ‘राजा’
BB 16 के इस कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत! Rohit Shetty ने दिया बड़ा ऑफर
BB 16: Salman Khan ने खोली पोल तो तिलमिलाईं Tina Datta, इस कंटेस्टेंट को बचाने के लिए मेकर्स ने किया बड़ा खेला!