दो नॉन-एलिमिनेशन हफ्तों के बाद इस हफ्ते शो में अबतक का सबसे चौंका देने वाला एविक्शन हुआ
टीना दत्ता घर से बेघर हो गई हैं
बिग बॉस के इनसाइड स्कूप देने वाला फैन पेज 'द खबरी' ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी.
इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड है. इधर, एविक्शन को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टीना दत्ता मीडिया के सामने नहीं आईं हैं,
इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस को सीक्रेट रूम में भेजा गया है लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं-
यह बात तो हर कोई जानता है कि बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद मीडिया में कंटेस्टेंट्स के इंटरव्यू आने लगते हैं.
इसके अलावा घर से बेघर होने के बाद कंटेस्टेंट्स कृष्णा अभिषेक के शो 'बिग बज' में भी जाते हैं.
टीना दत्ता ना तो अभी तक सार्वजनिक रूप से देखी गईं हैं
ऐसे में कहा जा रहा था कि टीना अभी भी शो का हिस्सा हैं और उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है.
अब इसे लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.
मामले को लेकर हाल ही में बिग बॉस के फैन पेज से एक ट्वीट किया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.