बिग बॉस के घर में सोमवार का दिन काफी एंटरटेनिंग रहा. एपिसोड की शुरुआत में श्रीजीता किचन में खाना बना रही होती हैं
अर्चना गौतम और सौंदर्या श्रीजीता के भिंडी बनाने का मजाक बनाती हैं. अर्चना कहती हैं इसने बिना काटे पूरी की पूरी भिंडी पका दी उसके अंदर कीड़े भी हो सकते हैं.
इस पर अर्चना सौंदर्या और प्रियंका खूब हंसती हैं. मॉर्निंग डांस के साथ अंकित और प्रियंका में थोड़ी नोक-झोंक होती है और फिर दोनों अंकित प्रियंका चाहर को सॉरी बोलकर गले लगा लेते हैं.
सोमवार को घर में नई कैप्टेंसी का टास्क होता है. बिग बॉस टीना, प्रियंका, शालीन, सुंबुल और सौंदर्या का नाम लेते हैं और कहते हैं
राजा अंकित की सत्ता अब खत्म होती है. अंकित इस घर से आखिरी राजा थे. इसके साथ ही घर में कोई शाही फेवरेट भी नहीं होगा.
बिग बॉस कहते हैं कि अब घर को एक सदस्य नहीं बल्कि तीन लोग मिलकर चलाएंगें.
बिग बॉस कैप्टेंसी का टास्क बताते हैं, जिसमें घर वालों को कैप्टेंसी के 3 दावेदारों की फोटो कैनवस पर लगानी होगी. ये 3 लोग जिन्हें सभी घर वाले मिलकर चुनेंगे यही घर चलाएंगे.
सबसे पहले अर्चना की बारी आती है वो सौंदर्या, शालीन और प्रियंका का पोट्रेट बनाती हैं. अर्चना कहती हैं- मैंने सुंबुल को इसलिए नहीं चुना क्योंकि उसने कोड ना लेकर कैप्टेंसी की दावेदारी चुनी थी.
हालांकि इस बात पर सुंबुल ऑब्जेक्शन भी उठाती हैं. इसके बाद प्रियंका और सुंबुल के बीच काफी बहस होने लगती है. अब्दु कैप्टन के लिए सुंबुल, टीना और शालीन को चुनते हैं.
जबकि सौंदर्या सुंबुल और प्रियंका को चुनती हैं. शिव शालीन, टीना और सुंबुल को चुनते है. अब निमृत प्री प्लानिंग करके प्रोट्रेट बनाने जाती हैं
जिसके बाद अंकित इसका ऑब्जेक्शन करते हैं और अर्चना कैनवस से शीट लेकर फाड़ देती हैं. घर वालों में काफी बहस होती है.
साजिद अंकित को उनके फेवर में वोट करने के लिए कहते हैं. लेकिन साजिद निमृत को वोट करते हैं.
आखिरकार निमृत सुंबुल, सौंदर्या और टीना को कैप्टेंसी के लिए दावेदार चुना जाता है. यानि अब घर चलाने की जिम्मेदारी सुंबुल, सौंदर्या और टीना को मिली है.
साजिद खान शिव को कहते हैं कि वो निमृत के खेल का पर्दाफाश करना चाहते थे. साजिद शिव को कहते हैं- उसने आज खुद को ही 5वें नंबर पर जाना क्यों चुना उसने मुझे या तुम्हे क्यों नहीं चुना.