आज से पहले दिन की शुरुआत हो जाएगी

मेकर्स ने इसका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

इसके साथ ही खुलासा किया है कि घर में वेकअप सॉन्ग नहीं हुआ करेगा.

बिग बॉस के इस अनाउंसमेंट केस साथ ही घर की 15 साल पुरानी परंपरा भी टूट जाएगी.

बिग बॉस के पहले सीजन से लेकर 15 सीजन तक बिग बॉस हाउस में हर दिन वेकअप सॉन्ग प्ले होता आ रहा था.

कंटेस्टेंट्स इस वेकअप कॉल से अपना बिस्तर छोड़ते थे

और एक बेहतरीन और थीम बेस्ड सॉन्ग पर डांस करते थे.

लेकिन ‘बिग बॉस 16’ के पहले दिन के बाद से ऐसा नहीं होगा.

मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें देख सकते हैं,

बिग बॉस पहले दिन की अनाउंसमेंट करते हैं और फिर चेन्नई एक्सप्रेस का ‘वन टू थ्री’ सॉन्ग प्ले होता है.

बिग बॉस की इस अनाउंसमेंट को सुनकर सब हैरान हो जाते हैं

और निराशा जताते हैं. इसके बाद बिग बॉस एक घरवालों को पहला टास्क देते हैं.

इस टास्क के तहत वह घरवालों को 5 मिनट के अंदर बिग बॉस एंथम गाने के लिए कहते हैं.

फिर सभी अपने-अपने अंदाज में इस गाने लगते हैं.

धनतेरस में वाहन खरीदने का कर रहे हैं