सलमान खान  के इस रियलिटी शो में कॉमेडिन एक्टर कृष्णा अभिषेक  खास अंदाज में नजर आने वाले हैं.

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) छोड़ने के बाद खबरों छाए थे.

अब लग रहा है कि वह कपिल का साथ छोड़ सलमान खान के साथ कुछ जोरदार करने वाले हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, वह इस सेगमेंट मे कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलने और कंटेस्टेंट के लेकर अपना ओपिनियन देंगे

रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए कृष्णा अभिषेक का काफी उत्साहित हैं.

शो में मैं एविक्ट हो चुके कंटेस्टेंट की क्लास लगाऊंगा और अंदर की खबर ऑडियन्स के साथ शेयर करुंगाा.

मजेजार बात ये है कि घर के अंदर बिग बॉस उनकी क्लास लेंगे और घर के बाहर मैं.

शो के नए फॉर्मेट के साथ मैं इसे अलग लेवल पर लेकर जाऊंगा.

मैं कंटेस्टेंट के शो के बारे में बताने और उसमें और मसाला मिलाने का इंतजार कर रहा हूं.