अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का नाम लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस उन्हें फिर से शो में बुलाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं, शो से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता ने अपने इविक्शन पर रिएक्शन भी दे दिया है। साथ ही अंकित ने यह भी बताया है कि उनके अलावा बिग बॉस के घर से किसे बाहर जाना चाहिए और कौन शो में शानदार गेम खेल रहा है।

बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता से सबसे पहले पूछा गया कि उनकी जगह किसे घर से बाहर आना चाहिए था? इस सवाल पर अंकित ने सबसे पहले टीना का नाम लिया।

अंकित गुप्ता ने कहा कि उनकी जगह टीना दत्ता को एलिमिनेट किया जाना चाहिए था। शो में उनका कोई योगदान नहीं है।

वह घर का राशन तक छुपा देती हैं। अंकित ने यह भी कहा कि टीना अब तक फ्रंटफुट पर आकर नहीं खेल रही हैं। वहीं, शालीन को याद करते हुए अंकित गुप्ता ने कहा कि शालीन कभी-कभी ओवर रिएक्ट करते हैं

लेकिन वह समझदार और सबसे ज्यादा गलत समझे जाने वाले कंटेस्टेंट हैं।

शो से बाहर आने के बाद अंकित गुप्ता से यह भी पूछा गया कि क्या वह फिर से 'बिग बॉस 16' में जाना चाहते हैं?

इस पर अंकित गुप्ता ने बताया कि हां वह प्रियंका चाहर चौधरी के लिए शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाना चाहेंगे।

बता दें कि बीते काफी समय से कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग वाइन्स बंद है।

ऐसे में इस बार इविक्शन नॉमिनेट सदस्यों की शो में भागीदारी के आधार पर किया गया

जिसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट ने अंकित का नाम लेते हुए कहा कि उनकी भागीदार खेल में सबसे कम है

इसी आधार पर अंकित को शो से बाहर किया गया है।