बिग बॉस 16 के नए कैप्टन का ऐलान हो चुका है और वो कोई और नहीं बल्कि अंकित गुप्ता हैं. जी हां...सही सुना आपने.
अंकित गुप्ता जो खेल में ना के बराबर ही दिख रहे हैं जो ना तो टास्क में ज्यादा इन्वॉल्व नजर आते हैं और ना ही घर की लड़ाई में दिलचस्पी रखते हैं.
पहले हफ्ते से घर के एक कोने को पकड़कर ऐसे बैठ गए हैं मानो किसी को दिख ही नहीं रहे.
दिख नहीं रहे तो चुपचाप खेल में आगे बढ़ते जा रहे हैं और देखिए ना अब बन बैठे हैं घर के राजा.
सोमवार को घर में कैप्टेंसी को लेकर टास्क हुआ जिसमें एक-एक कर सभी बाहर हो गए लेकिन कोई बचा तो वो थे
अंकित गुप्ता जिन्हें आखिरकार घर का नया राजा चुन लिया गया. जिसके बाद अंकित को घर के लोगों को कमरों के अनुसार चुनना था.
लिहाजा अंकित ने दोस्ती को तरजीह दी और अपने खास लोगों को खास सहूलियत देकर कैप्टेंसी का फुल मजा लिया.