अल्ताफ शेख उर्फ MC Stan एक पुणे में स्थित रैपर है

.अल्ताफ ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी

मगर बाद में वो रैपिंग की ओर आकर्षित हो गए

उनकी 2 एलबम रिलीज हो चुकी हैं - इंसान और तड़ीपार

जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है.

लेकिन MC Stan ज्यादा फेमस हैं अपने Emiway Bantai के लिए बनाये Diss Track के लिए.

प्रोमो में कंटेस्टेंट बिग बॉस से ब्रो... ब्रो... ब्रो... स्टाइल में बात करता नजर आया.

बिग बॉस कहते हैं कि ब्रो शायद तुम भूल रहे हो कि मैं बिग बॉस हूं

 इस बार तुम भी खेल रहे हो ना भाई, तो मतलब तुम भी ब्रो हुए ना.

 साल की शुरुआत में रैपर की एक्स गर्लफ्रेंड Auzma Shaikh ने उन पर मारपीट का गंभीर आरोप भी लगाया था

जिसके बाद मुंबई पुलिस ने  MC Stan और उनके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

अब MC Stan को लेकर हमारा अंदाजा कितना सही साबित होता है. ये जल्द ही पता चल ही जायेगा

Bigg Boss 16 के पहले कंटेस्टेंट बने ‘बुर्गिर’ फेम अब्दु रोजिक