बिग बॉस 6 की पल-पल की खबर देनी वाली वेबसाइट द खबरी के अनुसार इस बार सुम्बुल घर से बेघर हो सकती हैं।

सुम्बुल इस लिए भी क्योंकि वो शो में कुछ खास कर नहीं पा रहीं। ना तो किसी मुद्दे पर खुलकर बोलती है

ना ही कोई एंटरटेनमेंट दे पा रहीं हैं। लोगों को अब इंटरेस्ट भी नहीं रहा कि ये जानने में कि उनके और शालीन भनोट के बीच चल क्या रहा है।

पिछले दिनों उनके पापा ने पहले तो फैंस से कहा कि मेरी बेटी को वोट मत करना, फिर एक वीडियो शेयर किया कि उसे बचा लो एलिमिनेशन से।