कौन हैं गौरी नागौरी?

गौरी नागौरी एक डांसर हैं जो राजस्थान के नागौर से हैं

लेकिन उन्हें 'हरियाणा की शकीरा' के नाम से लगभग पूरे नॉर्थ इंडिया में जाना जाता है.

गौरी का असली नाम तसलीमा बानो है.

 स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान गौरी का कई बार विवादों से नाता जुड़ा है.

अपने बोल्ड मूव्स के कारण गौरी को कई बार लोगों के ताने सुनने पड़े हैं.

गौरी हाल ही में फिर से विवादों में घिर गई थीं जब महाशिवरात्रि के एक प्रोग्राम के दौरान उनपर अश्लील डांस के आरोप लगे.

हॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर शकीरा को अपनी आइडल मानने वाली गौरी को पहली बार डांस करता देखा

तब माता-पिता ने 12 दिन तक कमरे में बंद रखा था.

गौरी के पेरेंट्स उनके इस फैसले से काफी नाराज हुए थे

आज की तारीख में गौरी, सपना चौधरी से भी फेमस मानी जाती हैं.