मिस इंडिया बनने के बाद भी मान्या को क्यों नहीं मिला काम?

मान्या सिंह ने शो में एंट्री के साथ फैंस को बताया कि

उन्होंने अपनी जिंदगी में कितनी मुश्किलों को सामना किया है.

मान्या ने कहा कि लोगों को लगता है कि मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है.

बहुत पैसे मिलते हैं. लेकिन हकीकत ये है

लेकिन हकीकत ये है कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला

इस Shape के Face वाले लोग होते हैं बेहद Lucky, हर मुकाम पर हासिल करते हैं सफलता

2 साल के लंबे समय के बाद उन्हें एक कमर्शियल मिला

सलमान को अपनी स्ट्रगलिंग कहानी सुनाते हुए मान्या थोड़ी इमोशनल भी हो गईं.

उन्होंने बताया कि रोज वह वर्सोवा जाती थीं और ऑडिशन्स देती थीं

 उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं.

 मान्या ने कहा कि अब वो इस शो में हैं. वे पैसे कमाना चाहती हैं.

मान्या ने कहा कि अब वो इस शो में हैं. वे पैसे कमाना चाहती हैं.

सलमान ने कहा कि इस शो के बाद उन्हें सबकुछ मिलेगा.

मान्या सिंह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं.

घमंड ने बर्बाद किया साजिद खान का करियर, क्या बिग बॉस से बना पाएंगे करियर?