साजिद की हुई स्पेशल एंट्री
साजिद ने आते ही सलमान भाई के बारे में पूछा. स्टेज पर माइक लेकर आए.
बताया कि मैं बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट बनकर जा रहा हूं
चार साल से कुछ काम नहीं था साजिद के पास.
ऐसे में खुद को और बेहतर इंसान बनाने के लिए साजिद शो में जा रहे हैं.
बैक टू बैक तीन फिल्में साजिद ने हिट दीं.
सक्सेस सिर चढ़कर बोलने लगा. गुस्से में, एटीट्यूड में वह बोलने लगे.
ऊपर वाले ने ढापड़ मारा. एक के बाद एक तीन से चार फइल्में फ्लॉप हुईं.
साजिद चार साल घर बैठे. लाइफ में साजिद ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
साजिद खान ने बताया कि वह बीवी नहीं देख रहे हैं. अगर पॉसिबल हो तो वह टीवी दे दें,
जिससे वह रोज एक पिक्चर टीवी पर देख सकें,