बिग बॉस 16 के हाल के एपिसोड में शालीन भनोट और टीना दत्ता सारी शर्म-ओ-हया भूलकर कैमरे के सामने इतने बेकाबू हो गए कि लिप किस कर बैठे
न्यू ईयर एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट के लिए एमसी स्टैन का लाइव म्यूजिक का इवेंट आयोजित किया था.
इस इवेंट में गानों के शोर के बीच प्यार में डूबे दिखाई दिए, दोनों हदों को पार करते हुए कई बार करीब भी हुए
टीना दत्ता-शालीन भनोट की करीबियों को बिग बॉस ने भी नोटिस किया.
दोनों हदों को पार करते हुए कई बार करीब भी हुए
टीना और शालीन के इस बेनाम रिश्ते को लेकर बिग बॉस ने सभी घरवालों से दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल कर लिया
शालीन भनोट और टीना दत्ता की मौके के अनुसार बढ़ती करीबियों को देखकर सभी घरवालों ने दोनों के प्यार को फ्रॉड बता डाला
सिर्फ फ्रॉड ही नहीं, कैमरे के सामने नाटक करना और एविक्शन से बचाव का पैंतरा भी बताया.
बिग बॉस 16 का ये जोड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हो रहा है.
टीना दत्ता और शालीन भनोट का गिरगिट की तरह बदलता रंग लोगों की समझ से परे हो चुका है
नॉमिनेशन के बाद दोनों में झगड़े चालू हो जाते हैं
वहीं टास्क से पहले दोनों में इश्क-मोहब्बत चालू हो जाता है.
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टॉप लेवल के फ्रॉड बता रहे हैं.