Bigg Boss 16में टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं.

महज 18 साल की सुंबल तौकीर उम्र में सबसे छोटी जरूर हैं लेकिन उनकी फीस किसी से कम नहीं हैं

सुंबल की फीस जानकर आप भी चौंक जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबल ने हर हफ्ते 12 लाख रुपये की फीस लेंगी.

साउथ एक्ट्रेस ने पति संग Photo शेयर कर लिखा धोखेबाज!

सुंबल ने शो में 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है.

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ से शोहरत हासिल करने वाली सुंबल महज 18 साल की हैं.

शो के पहले ही दिन सुंबल ने स्टेज पर ‘चका चक’ डांस किया. साथ ही सलमान खान की एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया.

पहले ही शो में सलमान खान को सुंबल की तमीज और एनर्जी काफी पसंद आई थी.