बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट के बीच लव एंगल देखने को मिला. कभी सौंदर्या-गौतम के बीच तो कभी शालिन-टीना के बीच.

गौतम को घर से बाहर लेकिन लगता है कि अब शालिन और टीना की प्रेम कहानी का अंत भी हो गया है.

घर से बाहर जाकर वापस लौटीं टीना की आंखों पर चढ़ा झूठ का पर्दा क्या हटा उन्हें शालिन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रहा और जब उन्हीं पर विश्वास नहीं है तो भला उनके प्यार पर विश्वास कैसे होगा?

अब तक शालिन और टीना हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते थे. कोई भी गेम हो या फिर घर से जुड़ा कोई मुद्दा.

दोनों हमेशा साथ ही दिखे वहीं इनके बीच का प्यार भी जगजाहिर ही हो चुका था भले ही टीना शालिन के साथ रिश्ते को ठुकराने की लाख कोशिश करती रहीं

लेकिन हर बार उनकी हरकतों ने बता ही दिया था कि ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं. अब वो सिर्फ खेल के लिए था

असल में ये सच्चाई तो सिर्फ ये दोनों ही बता सकते हैं. लेकिन लगता है कि बिग बॉस का खेल अब बदल गया है.

2 दिन पहले ही नॉमिनेट टीना को बचाने का मौका बिग बॉस ने शालिन को दिया था. उन्होंने टीना को बचाने के बदले प्राइज मनी के 25 लाख रुपए दांव पर लगाने की डील करनी चाही

शालिन ने टीना को घर से बेघर होने दिया और 25 लाख रुपए बचा लिए. रविवार के एपिसोड में एक बार फिर शालिन को वही मौका मिला तो उन्हें टीना को बचा लिया और 25 लाख की कुर्बानी दे दी.

वहीं टीना की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जो अब जानने के बाद शालिन से अपना विश्वास और प्यार खो चुकी हैं.

तो क्या बिग बॉस का खेल इनकी प्रेम कहानी पर भारी पड़ने वाला है.