लास्ट एपिसोड में हमने देखा कि टीना और शालीन अलग कमरे में पूरे दिन रहते हैं।

तो इस पर बिग बॉस कहते हैं कि सबको अपने-अपने कमरे मिले हैं।

आप किसी के भी कमरे में जा सकते हैं,

लेकिन शालीन और टीना किसी अलग बेडरूम में दिन में सबसे ज्यादा समय बिता रहे थे।

उन्हें अगर बात करनी है तो वो बाहर करें, लेकिन कमरे में नहीं।