बिग बॉस 16 के घर में फिर से बारी आ गई है फ्रेश एलिमिनेशन की। इस बार फिर एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होकर बाहर जाएगा।
15वें हफ्ते के एलिमिनेशन प्रोसेस के लिए जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है उसमें एमसी स्टैन
सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और श्रीजिता डे शामिल हैं
अब फिनाले के इतने नजदीक आकर कर तो कोई भी शो से बाहर जाना नहीं चाहेगा।
ग बॉस की खबरें देने वाली वेबसाइट के मुताबिक ताजा वोटिंग के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं
क्योंकि एक ऐसे कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट्स मिले हैं जिसके जाने के बार में कोई बिग बॉस हाउस में कोई सोच भी नहीं सकता है।
रिपोर्ट है कि एमसी स्टैन को सबसे अधिक वोट (46%) मिल रहे हैं, उसके बाद सुम्बुल (20%), श्रीजिता (18%) और फिर आती हैं निमृत (15%)।
अगर मेकर्स दर्शकों के वोट को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लेते हैं
तो निमृत कौर अहलूवालिया के इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बेघर होने की पूरी संभावना है।
हालांकि ये भी हो सकता है कि आखिरी समय में वोट्स में उलटफेर हो और श्रीजिती डे को घर से बाहर जाना पड़े। तो किसी रिपोर्ट में बताया जा रहा है
इस बार फैमिली वीक होने के कारण कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा
फैैमिली वीक में निमृत के पापा अपनी बेटी से मिलने से बीबी हाउस पहुंचे उन्हें देखकर छोटी सरदारनी काफी इमोशनल हो गईं
बात में मिस्टर अहलूवालिया ने अपनी बेटी को साजिद खान से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रियंका चाहर से दोस्ती कर लो और मंडली से दूर रहो तभी तुम्हारा गेम नजर आएगा
इस पर निमृत नाराज हो जाती हैं और रोते हुए कहती है कि आप हमेशा मुझे नीचा दिखाने की कोशिश क्यों करते हैं।
पिता के लिए निमृत का ये रवैया देश को पसंद नहीं आ रहा है।
एक तो सलमान खान के सामने निमृत के पापा ने प्रिंयका पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने निमृत को बदनाम करने के लिए फर्जी फैन पेज खरीदें हैं।
जिस पर लगातार निमृत के खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं।