बिग बॉस 16 शनिवार का वार जबरदस्त रहा. घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे जिनकी एविक्शन की प्रक्रिया बेहद ही दिलचस्प रही.
खासतौर जब बारी आई सुम्बुल और टीना में से किसी एक को चुनने की शालिन के लिए ये परीक्षा की घड़ी साबित हुई.
आखिरकार कम वोटों के आधार पर टीना दत्ता को घर से बेघर कर दिया गया.
लेकिन खबर है कि टीना एलिमिनेट नहीं हुई है बल्कि किसी और वजह से उन्हें घर से बाहर लाया गया है और समय आने पर उन्हें वापस घर में भेजा जाएगा
एमसी स्टेन, सुम्बुल, निम्रत और टीना ये चार कंटेस्टेंट इस हफ्ते नॉमिनेट थे. जिनमें से स्टेन और निम्रत को ज्यादा वोट मिले और वो सुरक्षित हो गए.
आखिरकार टीना और सुम्बुल बचीं और इनमें से किसी एक को सुरक्षित करने का मौका शालिन को दिया गया लेकिन उसके लिए शालिन को प्राइज मनी में आए 25 लाख रुपए फिर से लौटाने पड़ते.
भले ही टीना दत्ता को घर से बाहर कर दिया गया है लेकिन कहा जा रहा है
कि वो फिर से वापस आएंगीं क्योंकि उन्हें किसी मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर से बाहर लाया गया है
वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि एलिमिनेट होने के बाद टीना मीडिया के सामने नहीं आई हैं
ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जा रहा है
और वो अभी भी शो का हिस्सा हैं.
जल्द ही घर में उनकी वापसी होगी.
वहीं टीना के जाने से शालिन पूरी तरह टूट चुके हैं और वो घर में रोते हुए नजर आए.