फेमस रैपर और 'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन (MC Stan) शुक्रवार रात इंदौर में कार्यक्रम कर रहे थे, जिसे उन्हें बीच में ही बंद कर के जाना पड़ा।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मशहूर रैपर एमसी स्टैन के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हैं
जिससे युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में हुए हंगामे के बाद आयोजकों को एमसी स्टैन (MC Stan) का यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा,
जिससे रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' के विजेता रैपर एम सी स्टैन को देखने-सुनने आए उनके फैंस में खासी नाराजगी देखी गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का लाठीचार्ज कर काबू पाया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कहा
एमसी स्टैन अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने कार्यक्रम आयोजकों, होटल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी थी
कि अगर स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो करणी सेना उन्हें जूते मारेगी।'
कि अगर स्टैन ने इंदौर में अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो करणी सेना उन्हें जूते मारेगी।'
अभद्र भाषा वाले गाने गाए।अनुराग प्रताप सिंह राघव ने आगे कहा कि स्टैन द्वारा अपनी प्रस्तुति के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला,
जिससे रैपर को मौके से तुरंत रवाना होना पड़ा।
इस बीच, हंगामे के कुछ वीडियो सामने आए हैं,
जिनमें करणी सेना के कार्यकर्ता स्टैन की रवानगी के बाद उनके कार्यक्रम के खाली मंच पर चढ़कर इस पर एक तरह से कब्जा करते दिखाए दे रहे हैं।