बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 2016 में शादी के बंधन में बंधं थे

एक छोटे पर्दे का सफल हीरो था तो बिपाशा थीं बड़े पर्दे की क्वीन और जब दोनों एक दूसरे के सामने आए

तो शायद इन्हें अहसास हो ही गया कि ये एक दूजे के बने हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी

एक साल के भीतर दोनों ने डेट भी किया और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला भी ले लिया

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलता है’ फेम ने की आत्‍महत्‍या

जबकि दोनों पहले अपनी-अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेल चुके थे.

हैरानी की बात ये थी कि करण सिंह ग्रोवर बिपाशा से शादी करने से पहले दो बार शादी कर चुके थे.

पहली शादी उनकी श्रद्धा निगम से हुई ती जो चंद महीने ही चली

दोनों साथ में काम कर चुके थे लिहाजा इश्क हुआ और चट मंगनी पट ब्याह भी

करण सिंह ने इस शादी में जल्द ही अलग होने का फैसला ले लिया था.

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के लिए. 2012 में दोनों ने शादी का फैसला भी ले लिया.

2 साल के अंदर इनके बीच मनमुटाव ने जगह ले ली और 2014 में इनका भी तलाक हो गया.

आखिरकार 2015 में करण की जिंदगी में बिपाशा की एंट्री हुई और यहां भी दोनों ने एक होने में जरा भी देर नहीं की.

करण सिंह ग्रोवर संग रिलेशनशिप में आने से पहले बिपाशा बसु जॉन अब्राहम को डेट कर चुकी थीं.