कई लोगों को आपने नाखून चबाते हुए देखा होगा. बेबो भी इसी आदत का शिकार हैं जिन्हें अपने नाखून कुतरते हुए कई बार देखा जा चुका है.
जॉन को बिना बात पैर हिलाने की हैबिट है. वो बैठने के बाद अपना पैर हिलाते रहते हैं और चाहकर भी इस आदत से पीछा नहीं छुटा पा रहे हैं.
सनी को हर 15 मिनट में हाथ और पैर धोने की आदत है जिसके कारण अक्सर वो लेट भी हो जाती हैं.
एक्स वाइफ किरण राव उनकी एक बुरी आदत का खुलासा भी कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि आमिर को रोज-रोज नहना पसंद नहीं है. खासतौर से वेकेशन पर.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक आदत की बात करें तो उन्हें जूतों से इतना लगाव है कि वो कई बार बेड पर जूतों के साथ ही सो जाते हैं.
फिल्म मिलेंगे मिलेंगे की शूटिंग के दौरान सिगरेट पीना शुरू किया था। इसके अलावा उन्हें कॉफी की भी बहुत गंदी लत है।
वे कई बार अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद किसी भी हालत में तस्वीरें खिंचवाती दिखीं है।
सिगरेट की ऐसी लत है कि इसका नुकसान उनके डायरेक्टर को भी उठाना पड़ा था।