Brahmastra 2 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है.

दूसरे पार्ट में अमृता के रोल के लिए अप्रोच किया गया है

बता दें कि पहले पार्ट में नन्हें से शिवा (रणबीर कपूर) को गोद में लिए एक औरत की झलक दिखती है जो अमृता है.

सबका मानना है कि ये झलक दीपिका पादुकोण की है.

गौरतलब है कि अमृता, शिवा की मां हैं. अब इस पर अयान का कहना है

कि घने अंधेरे में एक परछाई दिख रही वो परछाई तो किसी की भी हो सकती है.

एक इंटरव्यू में अयान मुखर्जीने ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट और दीपिका के कैमियो पर रिएक्शन दिया और कहा, ‘जिस पार्ट को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं

इसमें दीपिका पादुकोण हैं. वह सीन एक डार्क है और उसमें किरदार का चेहरा साफ नहीं दिखाया गया है.

मुझे लगता है कि आपने इसकी कल्पना की है