फिल्म आशिकी में काम करके एक्ट्रेस अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गई थीं. 

 लेकिन कुछ सालों बाद ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली 

एक्ट्रेस का खतरनाक रोड एक्सीडेंट हो गया और हादसे ने अनु अग्रवाल की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया.  

एक्सीटेंड में अनु अग्रवाल को गंभीर चोटें आई थीं 

उनका चेहरा पूरी तरह डैमेज हो गया था, जिसे ठीक करने में एक्ट्रेस को लंबा समय लगा 

एक्ट्रेस ने अब सालों बाद ठीक होकर फिर से वापसी की है. वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाना चाहती हैं,

साल 1990 में सुपरहिट फिल्म देने के बाद 1999 में अनु अग्रवाल का एक्सीडेंट हो गया था. 

मैं कोमा में थी. उस टाइम बड़ा सवाल था कि क्या मेरी जान बच जाएगी और अगर मैं बच भी गई तो क्या मैं पैरालाइज्ड रहूंगी 

लेकिम चमत्कार हुआ और कोमा में रहने के 29वें दिन मुझे होश आया 

उसके बाद मैं बेड पर रही, मेरी आधी बॉडी पैरालाइज्ड थी, मैं बहुत बड़े ट्रॉमा से गुजर रही थी.