काठमांडू सेंट्रल जेल से रिहा हुए बिकिनी किलर के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज को शुक्रवार को फ्रांस भेज दिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक,
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उसे रिहा करने का आदेश दिया था।
एक अमेरिकी महिला की हत्या के मामले में वह 19 साल से जेल में बंद था। उसे इस मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी।
फ्रांसीसी नागरिक शोभराज भारतीय एवं वियतनामी माता-पिता की संतान है।नेपाल के इमिग्रेशन विभाग और फ्रांसीसी दूतावास ने शोभराज के यात्रा दस्तावेज तैयार किए
काठमांडू से शोभराज कतर एयरवेज से दोहा गया है और वहां से वह पेरिस रवाना होगा।
10 साल के दौरान की थी 20 से ज्यादा लोगों की हत्या
2014 में उसे एक कनाडाई की हत्या मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। नेपाल में उम्रकैद की सजा का अर्थ 20 वर्ष की जेल है।
पुलिस से बचने में माहिर शोभराज पर संदेह है कि उसने 1970 और 1980 के दौरान एशिया के विभिन्न हिस्सों में 20 से ज्यादा पश्चिमी नागरिकों की हत्या की थी
जिसे शिकार बनाता था उसके साथ दोस्ती कर उसकी खाने-पीने की चीजों में ड्रग्स मिला देता था।