अदरक को नैचुरल एंटी-हिस्टामीन माना जाता है

आप अदरक को कद्दूकस करके इसमें शहद मिलाकर खाएं

तुलसी में ऐंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं

धोकर तुलसी की पत्ती चबाएं

ग्रीन टी में मुलेठी डालकर पिएं

सोते समय एक कप दूध में हल्दी और बहुत थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर पिएं

ध्यान रखें काली मिर्च ज्यादा होने पर गले को दिक्कत हो सकती है इसलिए मात्रा कम रखें

मेथी के दानों को पानी के साथ निगल लें या पानी में उबालकर पिएं

बैक्टीरियल इन्फेक्शन और इनफ्लेमेशन में यह होम रेमेडी कारगर होती है।