खबर सामने आ रही है कि दयाबेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रे दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया है

एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो में लंबे समय तक उनकी अजीबोगरीब आवाज के कारण दिशा वकानी को यह प्रॉब्लम हुई है

शो में दयाबेन के बात करने के स्टाइल से जुड़े सवाल पूछने पर 2010 में दिशा ने कहा था

 हर बार एक ही आवाज को बनाए रखना बहुत मुश्किल  है,

लेकिन भगवान की कृपा है की उनकी आवाज को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ

न ही गले में कोई समस्या हुई. उन्होंने यह भी बताया था कि शो के लिए वह रोजाना 11-12 घंटे लगातार शूटिंग करती थीं.

इस बीच चर्चा यह भी है कि शो में ऐश्वर्या सखुजा या काजल पिसल दयाबेन का किरदार निभा सकती हैं.

हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को लिया गया है

लेकिन फैंस को शैलेष की कमी अब भी खल रही है.

दिशा भले ही शो से काफी दूर हो गई हैं लेकिन फैंस को उनकी एक झलक का आज भी इंतजार रहता है.