आज महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है।

यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम अब तक चारों मैच गंवा चुकी है,

जबकि दिल्ली की टीम तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

RCB vs DC Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मरिजाने कैप

तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस।

RCB vs DC Live Score: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लैनिंग ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं।

एलिस कैपसी और अरुंधति रेड्डी को टीम में जगह दी गई है। एल हैरिस और मिन्नू मनी को बाहर किया गया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी कुछ बदलाव किए हैं।

RCB vs DC Live Score: दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुूकाबला दोनों टीमों के बीच यह इस सीजन में दूसरा मुकाबला है। दोनों टीमें इससे पहले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भी आमने-सामने आई थी। तब दिल्ली ने आरसीबी को 60 रन से हराया था।

 तब दिल्ली ने लैनिंग और शेफाली के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी थी।

RCB vs DC Live Score: बैंगलोर ने चारो मैच गंवाए स्मृति मंधाना की टीम अब तक खराब फॉर्म में दिखी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक चारों मैच गंवा चुकी है

और बिना कोई अंक के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। वहीं, मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार दिखी है। टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं। एकमात्र हार दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मिली है। पॉइंट्स टेबल में मुंबई शीर्ष पर और दिल्ली दूसरे स्थान पर है।