शो 'गुम है किसी के प्यार में' सई ने वीनू को मौत के मुंह से बचाने के बाद विराट और उसके परिवार के दिलों में खास जगह बना ली है.

 ऐसे में सई जहां गेस्ट रूम में रह रही थी अब उसे घर के अंदर स्पेशल रूम में शिफ्ट करा दिया गया है. यह देखकर पाखी आग बबूला हो गई है

आखिर सौतन को अपनी नजरों के सामने देखकर वह कैसे चैन पा सकती है?

वहीं विराट को सई के आगे पीछे घूमते देख पाखी परेशान हो गई है. वह जितना विराट को सई से दूर करती है

उतना ही विराट सई के करीब चला जाता है. ये देखकर अब पाखी ने नया पैंतरा आजमाया है. पाखी ने महिला आयोग में इसकी शिकायत कर दी है

 जिसके बाद विराट  के घर में महिला मोर्चा खुल गया है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुछ महिलाएं झंडे और पोस्टर्स लेकर विराट के घर पर दस्तक देंगी. इतना ही नहीं वे जबरन घर के अंदर घुस आएंगी

इल्जाम लगाएंगी कि विराट पाखी के साथ ठीक नहीं कर रहा है, पत्नी की मौजूदगी में वे अपनी पूर्व पत्नी को घर में लाकर विराट ने कानून तोड़ा है

ये बातें सुनकर विराट को गुस्सा आएगा और फिर वह एक एक महिला को उसके सवालों का जवाब देगा.   

विराट कहेगा- सई एक नामी डॉक्टर है और वह यहां अपनी बच्ची की वजह से रुकी हुई है

 वह नहीं चाहती कि उसकी और मेरी बच्ची उसके बाबा यानी मुझसे दूर रहे. इस पर एक महिला उल्टा सवाल कर कहती है

तो फिर बच्ची यहां रहे. सई यहां क्यों रह रही है? इसस पर विराट हैरानी जताता है और कहता है ये क्या सोच है?

एक तरफ आप एक औरत के लिए पूरी मोर्चा उठा कर मेरे घर पर आ चुकी हैं.

और दूसरी तरफ आप एक छोटी बच्ची को उसकी मां से अलग करने की सलाह दे रही हैं?

स सिचुएशन में अब विराट क्या करेगा? क्या विराट प्रेशर में आकर सई के साथ वही करेगा जो पाखी चाहती है?

या फिर वह समाज से परे हटकर अपना फैसला बिना किसी हिचक के लेगा. ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.