गुम है किसी के प्यार है सीरियल में लीप की तरह अब कई सारे ट्विस्ट्स आने वाले हैं । शो के आने वाले एपिसोड्स को लेकर कई तरह के चर्चे हैं ।
ऐसी खबरे हैं कि ऐक्सीडेंट की वजह से पाखी विराट और चव्हाण फैमिली से अलग हो जाएगी ।
विराट को पाखी को न बचाने का सदमा लगेगा । दूसरी ओर विनायक भी विराट से नफरत करने लगेगा । इन सबके बीच यह खुलासा हो जाएगा कि वीनू उनका ही बेटा है
दूसरी ओर पाखी को गांववाले बचा लेंगे और उसकी यादाश्त चली जाएगी । रिपोर्ट्स ये भी हैं चव्हाण फैमिली सई और विराट को बच्चों के लिए एक हो जाने को बोलेंगे ।
जाएगी पाखी की यादाश्त गुम है किसी के प्यार शो में एक्सीडेंट में सई और पाखी की जिंदगी दांव पर लगेगी । विराट सई को बचाएगा तब तक पाखी की बस खाई में गिर जाएगी ।
चव्हाण फैमिली पाखी को मरा मान लेगी । हालांकि गांववाले उसकी जान बचा लेंगे । लेकिन यहां एक ट्विस्ट आएगा ।
पाखी अपनी यादाश्त बैठेगी । वह गांव में अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी । खुलेगा वीनू का राज यहां ऐक्सीडेंट के बाद विराट सदमे में आ जाएगा ।
वहीं विनायक को काफी चोट आएगी । उसे बचाते वक्त खून की जरूरत होगी । इसके बाद खुलासा होगा कि वीनू सई और विराट का बेटा है
जिसे पाखी जन्म दिया था । सई - विराट करेंगे शादी ? पाखी के ऐक्सीडेंट के बाद विनायक विराट से नफरत करने लगेगा कि उसने उसकी मां को नहीं बचाया ।
विराट भी इस गिल्ट में आ जाएगा । इस बीच घरवाले विनायक को पाकर खुश होंगे ।
वे सई और विराट को समझाएंगे कि सवि और वीनू के लिए वे एक हो जाएं ।