गुम है किसी के प्यार है सीरियल में सई और विराट के बीच सवि को लेकर झगड़ा चल रहा है
विराट सवि को छीन चुका है
उसने नफरत में आकर सई को अरेस्ट करवा दिया था। सई के जेल से निकलने के बाद वह विराट के सामने से सवि को ले जाएगी
इसके बाद विराट सई के घर में घुसकर सवि को अपने पिता होने की सच्चाई बताएगा
वहीं सई इस लड़ाई को किसी हाल में हारना नहीं चाहती
रिपोर्ट्स हैं कि सवि को खोने के डर से सई जगताप से शादी करने का फैसला लेगी। वह कोर्ट के सामने साबित
करने की कोशिश करेगी कि उसका भी परिवार है और सवि को पिता का प्यार भी मिलेगा
सई का यह फैसला सुनकर विराट दंग रह जाएगा
वहीं कुछ रिपोर्ट्स ये भी थीं कि विराट बेटी के चक्कर सई को भी घर लाने का फैसला लेगा जिसे सुनकर पाखी के होश उड़ जाएंगे