गुम है किसी के प्यार है सीरियल में सवि के पिता के मिलने की जिद ने नया बखेड़ा कर दिया है।

सम्मान समारोह में वह सबके सामने विराट को पिता के रूप में गोद लेने की बात रख देती है।

वह बोलती है कि विराट उसे प्यार करता है तो वह उसके बाबा जैसा ही है।

एक और चव्हाण फैमिली सवि की बातों पर नाराज है और विराट के कान भरती है।

वहीं दूसरी ओर विनायक इस बात पर खुश होता है। वह सवि के साथ ही रहना चाहता है

सोचने लगता है कि कितना अच्छा होगा जब सवि और सई भी चव्हाण फैमिली के साथ रहने लगेंगे।

विनायक ये बातें हरिणी को बताएगा। उससे पूछेगा कि सवि विराट को बाबा बुलाएगी तो क्या वह सई को छोटी मां बुला सकता है।

यह सब बातें पाखी सुन लेगी और परेशान हो जाएगी।

उसके मन में विराट और विनायक को खोने का डर आ जाएगा।

अब पत्रलेखा को पछतावा होगा कि उसने सई को अपनी जिंदगी में इतना क्यों घुसने दिया।

सवि सम्मान समारोह में पुलिस की यूनिफॉर्म में पहुंचती है।

विराट उसे देखकर काफी खुश होता है। जब विराट, विनायक, सई और सवि को स्टेज पर बुलाया जाता है

सवि अचानक से बोलने लगती है कि उसके पिता नहीं आ रहे। विराट उसे प्यार करता है तो वह चाहती है

कि विराट को पिता के रूप में गोद ले ले जैसे पाखी और विराट ने विनायक को गोद लिया है।

यह सुनकर चव्हाण फैमिली के चेहरे का रंग उड़ जाता है। सई सबके सामने शर्मिंदा होकर वहां से चली आती है।