गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड ने दर्शकों को अपना माथा पीटने पर मजबूर कर दिया है
अब ऐसा लगने लगा है कि ट्विस्ट के चक्कर में मेकर्स ने कहानी का बेड़ागर्क कर डाला है
जो लव स्टोरी पहले सई (Ayesha Sinhj) और विराट (Neil Bhatt) की थी,
उसमें पाखी (Aishwraya Sharma) को जबरदस्ती घुसाया जा रहा था.
फिर कहानी में कुछ सालों का लीप दिखाया गया जो आज तक मेकर्स फैसला नहीं कर पाए हैं कि कितने साल का यह लीप है
लीप के बाद पाखी और विराट पति-पत्नी हो गए और सई एक तीसरा इंसान.