शो 'गुम है किसी के प्यार में' सवी का बर्थडे दिखाया जा रहा है.

विराट, सवी को सई से दूर पिकनिक पर ले जाता है, जहां वो पाखा औऱ विनायक के साथ उसका बर्थडे मनाना चाहता है.

लेकिन सई उसका प्लान फेल कर देती है और इस ट्रिप में शानिल हो जाती है. सई को देखकर पाखी के चेहरे का रंग उड़ जाता है.

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि सवी अपनी मां सई को पाखी से मिले गिफ्ट्स के बारे में बताती है.

सभी बस में खूब एंजॉय करते है, पाखी, सई औऱ विराट गाना गाते है. हंसते-गाते सब कोई पिकनिक स्पॉट पर पहुंच जाते है.

सई अपने पहले बच्चे को यादकर इमोशनल हो जाती है. वो सोचती है अगर वो जिंदा होता तो यहां उसके साथ होता.

चव्हाण निवास में अश्विनी और निनाद, सवी की तसवीर फैमिली फोटो में लगा देती है. इसे देखकर काकू नाराज हो जाती है औऱ कहती है

उसने अभी तक सवी को अपने परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया है. काकू सवी की तसवीर को निकाल कर फेंक देती है.

ये देखकर अश्विनी गुस्सा हो जाती है. अश्विनी काकू से कहती है अगर उन्होंने ऐसा दोबारा किया तो वो उनका सम्मान करना बन्द कर देगी.

इधर पिकनिक पर ही सवी का बर्थडे मनाया जाता है. जैसे ही बर्थडे केक आता है उसपर पाखी और विराट की शादी का एनिवर्सरी लिखा आता है.

ये देखकर सब हैरान रह जाते है. पाखी जल्दी से वो सारी चीज केक से हटाती है औऱ सई उसपर सवी का नाम लिखती है. सवी,

विराट और सई के साथ मिलकर केक काटती है. ये सब देखकर पाखी की आंखों में आंसू आ जाते है.

अब तक आपने देखा पाखी, सवी के लिए कई सारे गिफ्ट लाती है और उसे नयी ड्रेस पहनाती है. विराट घर पर सबको वीडियो कॉल करके सवी के बर्थडे के बारे में बताता है.

अब तक आपने देखा पाखी, सवी के लिए कई सारे गिफ्ट लाती है और उसे नयी ड्रेस पहनाती है. विराट घर पर सबको वीडियो कॉल करके सवी के बर्थडे के बारे में बताता है.

सब उसे घर पर आने के लिए कहते है, ताकि बर्थडे सेलिब्रेट कर सकें.

निनाद और अश्विनी सवी की बर्थडे पार्टी मनाने की तैयारी में लग जाते है. पाखी घरवालों को बताती है कि पिकनिक स्पॉट पर वो लोग उसका जन्मदिन मनाएंगे.