अपकमिंग एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा और दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न आने वाला है.
विराट, सई के घर सवी के प्रोजेक्ट के लिए जाता है. इस बात से पाखी काफी परेशान है और वो नहीं चाहती कि वो उसके घर जाए.
'गुम है किसी के प्यार में' का सोमवार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. विराट अपने बेटे विनायक के साथ सई के घर जाता है.
सवी दोनों का स्वागत करती है और फिर सबके बीच पानीपुरी खाने का प्रतियोगिता होता है.
इस दौरान सई और विराट को पुरानी बातें याद आती है जव वो सई को लेकर एक मेले में गया था.
दूसरी तरफ पाखी ये सोचकर परेशान हो जाता है कि विराट और विनायक, सई के घर पर है. वो अपना काम जल्दी से जल्दी खत्म करके वहां पहुंचना चाहती है.
उसे लगता है कि पता नहीं विराट वहां क्या कर रहा होगा. पाखी बिना पढ़ें एग्रीमेंट साइन कर देती है.
हालांकि मोहित उसे समझाने और पेपर्स पढ़ने के लिए कहता है, लेकिन वो डील फाइनल कर देती है.
पाखी, विनायक को कॉल करके पूछती है कि उसने खाना खाया या नहीं. बातों ही बातों में उसे पता चलता है कि वो वहां खूब मस्ती कर रहा है.
वहीं, विराट और सई मिलकर दोनों का प्रोजेक्ट पूरा कर लेते है. वहीं, चव्हाण निवास में भवानी और सारे परिवार के लोग विराट को लेकर परेशान हो जाते है.
वो उसके घर लौटने का इंतजार करते है. काकू नाराज होती है कि पता नहीं वो कहां है और उसपर गुस्सा दिखाती है
अश्विनी और निनाद काकू की सारें बातें सुनते है.
अब तक आपने देखा 'गुम है किसी के प्यार में' देखा कि सवी और विनायक स्कूल से आते है और उनलोगों को बताते है कि वो दोनों प्रोजेक्ट पार्टनर है.
पाखी कहती है कि वो उनकी मदद करेगी प्रोजेक्ट बनाने में.
सई प्रोजेक्ट के लिए चव्हाण निवास आने से मना कर देती है
उन्हें अपने घर आने के लिए कहती है.
विराट इसके लिए मान जाता है. पाखी विराट के फैसले से चौंक जाती है.