'गुम है किसीके प्यार में' की कहानी जहां पहले पाखी, विराट और सई के ईर्द गिर्द घूम रही थी

वीनू और सवि पर सारा फोकस चला गया है. जहां विराट अभी भी इसी कोशिश में है

वहीं सई के जाने के बाद विराट उसे चव्हाण निवास में वापिस लाने के लिए गुहार लगाएगा लेकिन सई मना कर देगी.

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट अपनी बेटी सवि से दूर नहीं रह पाएगा

उसे जिंदगी में वापिस लाने के लिए किडनैप करेगा.

सई जब लौटेगी तो सवि के ना पाकर दुखा और परेशान हो जाएगी

 वो जगताप से मदद मांगेगी.

चव्हाण हाउस में सवि के आने से पाखी की नींद उड़ जाएगी.

जहां एक तरफ वो विराट के साथ खुशी से रह रही थी वहीं वो सवि को भड़काने की कोशिश करेगी.

वो बार बार उसे बताएगी कि कोई उसके पिता की जगह नहीं ले सकता है.

वहीं सई जगताप को जल्द ही करारा तमाचा जड़ने वाली है

वो क्यों ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता लग पाएगा.

जहां विनायक का हौंसला बढ़ाने के लिए सई भी वहां पहुंचती है और इमोशनल हो जाती है.

जहां पहले मीडिया रिपोर्ट्स ये कह रही थीं कि सई खुद विराट और पाखी की जिंदगी से दूर जाने का फैसला लेगी.

वहीं हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भवानी सई को नागपुर से दूर भेजने की साजिश रचेगी.

हैरानी की बात ये है कि जगताप विराट को बताएगा कि सवि उसकी बेटी है.