हम आपको बता दें कि आने वाले हफ्तों में इस सीरियल के एक अहम किरदार की जान, एक बस एक्सीडेंट में जा सकती है.

इस अपडेट पर जहां कुछ यूजर्स चौंक गए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर नेटिजेन्स ने इस पूरे सीक्वेंस का मजाक उड़ाया है. आइए जानते हैं

आने वाले एपिसोड्स में कौनसे किरदार की डेथ हो सकती है और इस पूरे सीन का लोग नजाक क्यों उड़ा रहे हैं...

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में शो के तीनों अहम किरदारों, 'विराट', 'सई' और 'पाखी' का एक खतरनाक बस एक्सीडेंट होने वाला है.

शो में ये एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है जिसमें तीनों किरदार जिस बस में होंगे, उसका एक्सीडेंट हो जाएगा.

इस हादसे में बस खाई में गिरने वाली होती है और विराट दोनों में से सिर्फ एक महिला की जान बचा सकेंगे

दरअसल, इस एक्सीडेंट में 'पाखी' की जान चली जाएगी, विराट सिर्फ सई की जान बचा सकेंगे.

इसके बाद स्टोरी एक लीप लेगी और सालों बाद यह दिखाया जाएगा कि विनायक अपने पिता से नफरत करता है

वो इसी नफरत के साथ बड़ा हो. इस सीक्वेंस का बहुत मजाक भी उड़ाया जा रहा है क्योंकि फैन्स समझ नहीं पा रहे हैं

इस तरह खाई वाला एंगल कैसे आया और बस एज पर किस तरह लटक रही है.

इस सीक्वेंस पर शो के मेकर्स को बहुत ट्रोल किया जा रहा है.

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 14 December: विराट की बेवफाई देख टूटेगी पाखी, देगी अपनी जान

‘गोपी बहू’ कर ली इस शख्स से सीक्रेटली शादी

Bigg Boss 16: तीन क्वीन संभालेंगी बिग बॉस के घर की सत्ता, ये हैं नए कैप्टन