‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, अब सई और विराट के सामने ऐसी सच्चाई आएगी जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी लोकप्रिय सीरियल है जिसमें नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में नजर आते हैं।

 शो में सई, विराट और पाखी का लव ट्रायंगल दिखाया जाता है। शो में दिखाया जा रहा है कि विराट अब पाखी से शादी कर चुकी है लेकिन सई उसकी जिंदगी में लौट आई है

उसकी एक बेटी भी है, लेकिन अब शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि स्कूल से पिकनिक मनाकर लौट रही बस का एक्सीडेंट हो जाता है और ये बस चट्टान से लटक जाती है

पाखी और सई दोनों ही बस से लटकी रह जाती हैं दोनों की जान खतरे में है लेकिन विराट सिर्फ एक को ही बचा सकता है।

खबरों के मुताबिक विराट सई को बचा लेता है और पाखी लापता हो जाती है।

विराट पाखी को लेकर परेशान होता है लेकिन तभी उसके सामने एक बड़ा सच आता है।

सई और विराट को पता चलेगा कि विनायक उनका बेटा है।

यह कैसे होगा ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा लेकिन विनायक वही बच्चा है जो सई के एक्सीडेंट के वक्त उससे अलग होकर खो जाता है और सभी उसे मरा हुआ समझ लेते हैं।

इस बीच सई और विराट की नजदीकी देखकर सैराट फैंस तो बहुत खुश हैं लेकिन पाखी को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता है।