सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि विराट सवि, की वजह से पाखी को खरीखोटी सुनाएगा।

विराट, पाखी को समझाएगा कि सवि के लिए वो कुछ भी कर सकता है। विराट की बातें पाखी को परेशान कर देती है।

इसी बीच सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।

विराट का परिवार सवि को अपने घर पर आने का न्योता देगा।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी, सई को फोन करके अपने पास बुलाएगी।

अश्विनी कहेगी कि वो सवि का गृह प्रवेश करना चाहती है। सई अश्विनी की बात मान लेती है।

अश्विनी की मनमानी देखकर भवानी उस पर भड़क जाती है। हालांकि भवानी सवि के आने की तैयारियां करेगी।

भवानी किसी को नहीं बताएगी कि उसके मन में क्या चल रहा है। भवानी चोरीछिपे सवि के डीएनए टेस्ट करवाएगी।

टीवी के गलियारे की मानें तो भवानी सवि का सच जल्द कही जान जाएगी। जिसके बाद भवानी सवि को अपने घर का वंश मान लेगी।

सई को अपने घर में देखकर पाखी का दिमाग खराब होने वाला है। 

पाखी परिवार के सामने सई के पैरों के निशान मिटाने की कोशिश करेगा।

पाखी को इस तरह की हरकतें करते देखकर विराट चौंक जाएगा।

दूसरी तरफ परिवार के लोग सवि का अपने घर में शान से स्वागत करेंगे।