जगताप के पिता उसे बार-बार सई के पीछे जाने के लिए ताना मारते हैं।

साथ ही वह अपने बेटे से पूछते हैं कि कहीं सवि उसकी बेटी तो नहीं है

इसपर जगताप उन्हें मना करता है। वहीं उसके पिता कहते हैं

कि तू कहे तो मैं सई से बात करूंगा और उसके घर रिश्ता लेकर जाऊंगा।

लेकिन जगताप अपने पिता को उसके मसलों से दूर रहने के लिए कहता है।

जगताप को जैसे ही पता चलता है कि पता चलेगा कि सवि को बच्चा चोर गैंग ने पकड़ लिया था,

वह भागा-भागा सई के घर पहुंच जाता है। वह सवि से उसका ख्याल रखने की बात कहता है।

लेकिन तभी वहां विराट पहुंच जाता है और वह जगताप को सवि के साथ देख लेता है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin :सई को मिलेगा वीरता पुरस्कार

यह देखते ही विराट के मन में फिर से गलतफहमियां उमड़ने लगती हैं

विराट के जाने के बाद सई, जगताप की बेइज्जती करने लगती है।

वह उससे कहती है कि तू मेरे मामले में दखल मत दे।

मैं अपना काम खुद कर सकती हूं। इतना ही नहीं, वह वहां से जगताप को भगा भी देती है।

इस बात से जगताप का दिल टूट जाता है। वहीं दूसरी ओर उसके पिता भी उसकी अक्ल ठिकाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: विराट ने सई को दिया खास सरप्राइज, क्या किस्मत फिर लाएगी दोनों को साथ